Vivo Y300 5G launch date in India : 5,000mAh की बड़ी बैटरी ओर 12GB RAM दे रही 25 हजार के अंदर

Vivo Y300 5G launch date in India : फाइनली वीवो की तरफ से एक ओर नया बजट फोन Vivo Y300 5G जो 21 November 2024 को लॉन्च होने जा रही है जिसकी Price In India करीब ₹23,990 से हमे देखने मिल सकता है | कम बजट मै वीवो की इस फोन के अंदर 50 मेगापिक्सेलस की शानदार कैमरा के साथ 5,000mAh का बड़ा सा बैटरी को दिया है जो फोन को लंबे टाइम तक चलाने मै मदद करेगी |

Vivo Y300 5G Features

IP64 की dust and water resistance के साथ मिलने वाला इस फोन के भीतर वीवो ने 12GB का LPDDR4X RAM दिया है जो फोन को फास्ट ओर स्मूद तरीके से चलाने का कम करेगी | हलाकी फोन की परफॉरमेंस को देखते हुए Vivo Y300 5G मै कंपनी ने पावरफूल Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर सामील किए है जो इस प्राइस के हिसाब से हमे बड़िया पावर प्रदान करती है |

Feature Specification
Display 6.67-inch Full-HD+ E4 AMOLED, 120Hz, In-display Fingerprint
Processor Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 (Octa-core)
RAM Up to 12GB LPDDR4X
Storage Up to 512GB UFS 2.2
Rear Camera 50MP (Sony IMX882) + 8MP Ultrawide
Front Camera 32MP
Battery 5,000mAh, 80W Fast Charging
Operating System Android-based Funtouch OS
Connectivity 5G, Dual SIM, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2
Audio Stereo Speakers
Build IP64-rated (Water & Dust Resistant)
Ports USB-C
Other Features In-display Fingerprint, Face Unlock, Aura Light Flash

Vivo Y300 5G Display

वीवो की इस Y300 5G फोन मै Full-HD+ E4 AMOLED display हमे देखने मिलेगा जो मल्टीमीडिया मै एक शानदार इक्स्पीरीअन्स अपने कस्टमर को प्रवाइड करती है | हलाकी, वीवो ने फोन के भीतर 120Hz refresh rate के साथ मै In-display fingerprint sensor की सपोर्ट को भी अपने यूजर के लिए दिया है | साथ ही इस Punch Hole Display मै वीवो 1080 x 2400 pixels की रेसोल्यूशन ओर 1500 निट्स पीक ब्राइट्निस को भी सामील किया है | 

Vivo Y300 5G price in India Flipkart
Vivo Y300 5G Features

Vivo Y300 5G Performance 

मात्रो 25 हजार के अंदर मिलने वाला इस फोन की परफॉरमेंस के लिए वीवो ने अपने ग्राहक को Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया है जिसकी Antutu Score लगभग 5.4 लाख की है जिसे हम एक बड़िया परफॉरमेंस वाला चिपसेट मान सकते है | आपको बतादे की इस चिपसेट की माध्यम से किसी भी प्रकार की गेम को नॉर्मल सेटिंग मै स्मूथली खेल सकते है |

Vivo Y300 5G Design & Look

Vivo Y300 की डिजाइन की बात करे तो यह फोन तीन रंगों में आता है Emerald Green, Phantom Purple ओर Titanium Silver | फोन का आगे का हिस्सा शीशे से बना है, पीछे का और फ्रेम भी प्लास्टिक का है | इसका वजन ज्यादा नहीं है, फैंटम पर्पल और एमराल्ड ग्रीन वाले मॉडल का वजन 188 ग्राम है, जबकि टाइटेनियम सिल्वर वाला 190 ग्राम का है |

इसके अलावा, फोन की मोटाई भी रंग के हिसाब से थोड़ी अलग है | फैंटम पर्पल और एमराल्ड ग्रीन की मोटाई 7.79 mm है, जबकि टाइटेनियम सिल्वर की 7.95 mm है | यह फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह धूल और पानी के छींटों से बचा रहता है |

Vivo Y300 5G Camera 

Vivo Y300 5G मै हमे रेयर साइड की तरफ 50 मेगापिक्सेलस की Sony IMX882 का प्राइमेरी सेन्सर, 8MP ultrawide sensor देखने मिलेगा जो OIS के साथ 4K UHD तक Video Recording करने का मौका हमे देती है | फ्रन्ट साइड मै Vivo Y300 5G यूजर को 32 मेगापिक्सेलस की सेल्फ़ी कैमरा को भी दिया है जिससे हम शानदार सी सेल्फ़ी फोटो को भी क्लिक कर सकेंगे | 

Audio & Extra Features

इस फोन में स्टीरियो स्पीकर हैं, जो अच्छी साउंड क्वालिटी देते है | यह 24-bit/192kHz Hi-Res audio को सपोर्ट करता है | लेकिन 3.5 mm हेडफोन जैक नहीं है, तो आपको वायरलेस हेडफोन या USB-C हेडफोन यूज़ करना होगा | सिक्योरिटी के लिए स्क्रीन में फिंगरप्रिंट सेंसर है | इसके अलावा, एक्सेलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी और कंपास जैसे सेंसर भी है |

RAM & Storage

स्मूद मल्टीटैस्किंग के लिए 12GB का LPDDR4X RAM फोन के अंदर दिया है जबकि हमे स्टॉरिज मै 512GB तक की UFS 2.2 वाला internal storage देखने मिलेगा | साथ ही आपको बता दे की एक्स्ट्रा मेमोरी के लिए फोन मै वीवो ने 2 टेराबाइट तक का मेमोरी कार्ड का ऑप्शन भी हमे प्रदान करती है |

Battery & Charging

फोन में 5000 mAh की बैटरी है, जो पूरे दिन आसानी से चलती है | यह 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे 30 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है | खास बात ये है कि इसमें रिवर्स चार्जिंग भी है, यानी आप इस फोन से दूसरे डिवाइस को चार्ज कर सकते है | बैटरी लाइफ और चार्जिंग स्पीड इसे डेली इस्तेमाल के लिए बहुत सुविधाजनक बनाती है |

Vivo Y300 5G price in India
Vivo Y300 5G

Vivo Y300 5G Connectivity 

5G नेटवर्क कानेक्टिविटी के साथ Dual SIM support को भी देखने मिलेगा जबकि हमे Bluetooth 5.2 के साथ Vivo Y300 5G के अंदर Wi-Fi 6 की फीचर्स भी दिया जाएगा | हलाकी, फोन की चार्जिंग केबल मै USB-C port ओर औडियो इक्स्पीरीअन्स के लिए Stereo speakers का सपोर्ट भी देखने मिलेगा |

Vivo Y300 5G Launch Date & Price In India 

भारत मै Vivo Y300 5G फोन को अगले 21 November 2024 को लॉन्च करने की तैयारी मै है वीवो, जिसका प्राइस हमे बाजार मै ₹23,990 से देखने मिलेगा | आपको बात दे की फोन के ऊपर कई बैंक ऑफर भी देखने मिलेगा जिससे प्राइस ओर भी डाउन होने वाली है | 

Conclusion

Vivo Y300 एक ऐसा फोन है, जो कीमत के हिसाब से बहुत कुछ देता है | इसकी शानदार स्क्रीन, तेज़ चार्जिंग, अच्छा कैमरा और मॉडर्न डिज़ाइन इसे खास बनाते है | अगर आप 20-25 हज़ार रुपये के बजट में फोन ढूंढ रहे है, तो यह आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है | हालांकि, अगर आपको NFC या FM रेडियो चाहिए, तो दूसरा फोन देखना पड़ सकता है |

Also Read : Poco New Best 5g Phone Under 10k: पोंको का नया बादशाह Poco M7 5G केबल 10 हजार पर 50MP कैमरा के साथ

Leave a Comment