Lava Yuva 2 5G India Launch : 10 हजार के नीचे मार्केट का सबसे बहतेरीन ओर शानदार बजट स्मार्टफोन

Lava Yuva 2 5G India Launch : Lava ने भारतीय बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन, Lava Yuva 2 5G को लॉन्च कर दिया है, यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए शानदार होने वाली है, जो कम कीमत मे बेहतरीन फीचर की तलाश कर रहे है | यहफोन 6nm octa core Unisoc T760 processor से हमे परफॉरमेंस देगा, जिसका AnTuTu स्कोर 440,000 से भी अधिक है | Lava Yuva 2 5G मे 50 megapixel dual rear camera setup और एक अनोखा नोटिफिकेशन लाइट फीचर देखने मिलेगा, जो system and app notifications के बारे मे जानकारी देगा |

Lava Yuva 2 5G India Launch And Price 

Lava Yuva 2 5G की कीमत Rs9,499 मै हमे बाजार मै देखने मिलेगा | इस कीमत मे 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला यह स्मार्टफोन फिलहाल केवल ऑफलाइन स्टोर्स मे ही देखने मिलेगा, कंपनी ने ऑनलाइन सेल के बारे मे अभी तक कोई अफिशल announcement नहीं की है | बाजार मै हमे यै फोन 2 कलर Marble Black and Marble White के साथ one year warranty and free home service भी देगा जिससे ग्राहक को बेहतरीन service का सुबिधा मिलेगा |

Lava Yuva 2 5G Specifications and Features

Lava Yuva 2 5G के स्पेसिफिकेशन्स मे 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले देगा जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा, जिससे बेहद स्मूथ इक्स्पीरीअन्स हमे मिलेगा | हलाकी, हमे side-mounted fingerprint sensor and face unlock जैसी बड़िया फीचर्स भी फोन के अंदर देखने मिलने वाला है |

Lava Yuva 2 5G India Launch
Lava Yuva 2 5G Specs
Feature Specifications
Display 6.67″ HD+ IPS LCD, 90Hz, 720×1612 pixels
Processor Unisoc T760, Mali-G57 GPU
RAM & Storage 4GB LPDDR4X + 128GB UFS 2.2 (expandable up to 512GB)
Rear Camera 50MP (wide) + 2MP (macro), 1080p video
Front Camera 8MP, 1080p video
Battery 5000mAh, 18W fast charging
OS Android 14
Security Side-mounted fingerprint, face unlock
Connectivity 5G, 4G, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.2, USB-C
Audio Dual stereo speakers, 3.5mm jack

Performance and Memory

इस फोन मे 4GB RAM के साथ Unisoc T760 प्रोसेसर सामील किया है जिसकी AnTuTu स्कोर 440,000 से भी ज्यादा है, और यह वर्चुअल RAM को भी सपोर्ट करेगा जिससे एक्स्ट्रा 4GB RAM तक बढ़ाई जा सकती है | Lava Yuva 2 5G Android 14 पर चलेगा, जो यूजर को नया सॉफ्टवेयर का इक्स्पीरीअन्स भी प्रदान करेगा |

Lava Yuva 2 5G India Launch And Price
Lava Yuva 2 5G India Launch And Price

Camera and Photography

फोटोग्राफी के मामले मे, Lava Yuva 2 5G 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर के साथ हमे फोटो ओर विडिओ लेने का फीचर देगा | सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी होगा जो हमे शानदार फोटो क्वालिटी देगा |

Lava Yuva 2 Connectivity

यह फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है जिससे तेज इंटरनेट का फायदा मिलेगा | इसके अलावा 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और GPS भी है जबकि इसमें यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है | फोन मै दो सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं और स्टीरियो स्पीकर की वजह से आवाज भी अच्छी आती है | हालांकि, इसमें NFC नहीं है, लेकिन इस कीमत में यह आम बात है |

Lava Yuva 2 Display

Lava Yuva 2 5G में 6.67 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है | यह स्क्रीन इतनी साफ है कि वीडियो देखना और गेम खेलना मजेदार हो जाता है | स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 720 x 1612 पिक्सल है, जो इस्तेमाल के लिए बहुत अच्छा है | साथ ही, यह 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जिससे स्क्रॉल करते वक्त सब कुछ तेज लगता है | चाहे धूप हो या घर के अंदर, 700 निट्स की ब्राइटनेस की वजह से स्क्रीन साफ दिखती है |

Lava Yuva 2 5G Battery Life

Lava Yuva 2 मे 5,000mAh की बैटरी मिलेगा, जो लंबी बैटरी लाइफ यूजर को प्रवाइड करेगा, जबकि यह 18W फास्ट चार्जिंग के साथ  फोन को जल्दी चार्ज कर देगा | इसी के साथ हमे सुरक्षा के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसी शानदार फीचर्स को भी देने वाला है |

Lava Yuva 2 5G Specifications and Features
Lava Yuva 2 5G Specifications and Features

Conclusion

कुल मिलाकर, Lava Yuva 2 5G एक मजबूत ओर दमदार बजट फोन होने वाला है जो आपनी सेगमेंट मे एक बड़िया फोन के लिस्ट मै आता है | इसकी धमाकेदार कीमत, शानदार फीचर्स और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स इसे उन लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन बनाते है जो कम कीमत में एक अच्छा 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है |

Read Also :

Vivo T4x 5G Price in India मात्रो 15 हजार मै मिलेगा जो 6500 mAh की बड़ी बैटरी ओर 50MP कैमरा देगा

iQOO Neo 10R तग्रा परफॉरमेंस वाला Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और 80W फास्ट चार्जिंग लेकर आरही है 30 हजार मै

Samsung Galaxy M06 गरीबों का धमाकेदार फोन होगा, 7,990 रुपये मै मिलेगा 5000 mAh की बैटरी

Realme P3 Pro की 6000mAh बिग बैटरी ओर 12 GB रैम ऑप्शन के साथ मिलेगा 25 फरवरी 2025 से बाजार में

Leave a Comment