iQOO Neo 10 Series इंडिया मै हुई लॉन्च मात्रो 45 हजार की बजट मै, जानिए क्या है खास फीचर्स

iQOO Neo 10 series Launch Date Confirmed : एक समय पर खास करके गेमिंग के लिए जाने वाले iQOO कंपनी हमे बजट से फ्लैग्शिप तक कई दमदार ओर बड़िया स्मार्टफोन पेश किया है ओर आब फिरसे हमे एक ओर नया फ्लैग्शिप iQOO Neo 10 series जिसको November 29, 2024 मै चीन की बाजार पर लॉन्च करने जा रही है | आपको बता दे की इस सीरीज के अंदर iQOO ने दो फोन iQOO Neo 10 ओर iQOO Neo 10 Pro को लॉन्च करने की डिसाइड किया है, जिसमे हमे 8T LTPO OLED डिस्प्ले के साथ 16GB RAM ओर तग्रा पावरफूल गेमिंग फीचर्स भी देने वाला है |

iQOO Neo 10 Series Features 

नेक्स्ट लेवल गेमिंग परफॉरमेंस को ध्यान रखते हुए iQOO Neo 10 series के अंदर Q2 Gaming Chip देने वाली है, जबकि हमे 16GB तक की रैम ओर 6,100mAh की बिग बैटरी लाइफ भी मिलेगा | यै फोन हमे केबल परफॉरमेंस मै ही नहीं, बल्कि कैमरा के अंदर भी शानदार क्वालिटी का फोटो ओर विडिओ रिकार्ड करने का मौका देती है |

Feature iQOO Neo 10 iQOO Neo 10 Pro
Processor Snapdragon 8 Gen 3 Dimensity 9400 (3nm)
Rear Cameras 50MP + 8MP ultra-wide 50MP + 50MP telephoto/ultra-wide
Battery 6,100mAh, 120W charging 6,100mAh, 120W charging
Gaming Chip Q2 Gaming Chip Q2 Gaming Chip
Display 6.78″ 1.5K OLED, 144Hz 6.78″ 1.5K OLED, 144Hz
Special Features High-performance gaming Advanced gaming, ray tracing
iQOO Neo 10 Series Processor and Performance
iQOO Neo 10 Series Camera Specs

iQOO Neo 10 Series Camera

बड़िया फोटो ओर विडिओ के लिए iQOO Neo 10 की रेयर मै 50MP (Sony IMX921) + 8MP ultra-wide कैमरा दिया है जहा हमे iQOO Neo 10 Pro रेयर की तरफ 50MP (Sony IMX921) + 50MP telephoto/ultra-wide कैमरा प्रदान किया है, जो शानदार क्वालिटी मै 4K Video Recording कर लेती है | इस सीरीज के दोनों फोन की फ्रन्ट डिस्प्ले मै 16MP की सेल्फ़ी भी हमे दिया है, जबकि कैमरा डिपार्ट्मन्ट पर OIS के साथ advanced imaging algorithms का फीचर्स भी देखने मिलने वाली है |

Processor and Performance

iQOO कंपनी के फोन परफॉरमेंस मै कोई भी कसर नहीं छोरते किउकी हमे हमेशा एक नेस्ट लेवल पावर प्रवाइड किए है, ओर इसबर भी हमे iQOO Neo 10 परफॉरमेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 की प्रोसेसर ओर iQOO Neo 10 Pro गेमिंग परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 9400 (3nm) चिपसेट सामील किया है, जिसका Antutu Benchmark Score Approx 3 Million+ की है जिसे एक नेक्स्ट लेवल पावरफूल प्रोसेसर मान सकते है |

Design & Colours

ये दोनों फोन देखने में स्टाइलिश है, इनकी लंबाई 162.9 mm, चौड़ाई 75.4 mm और मोटाई 8 mm है | वजन 199 ग्राम या 206 ग्राम है, जो हाथ में आसानी से आ जाता है | ये फोन तीन रंगों में आते है Black, White ओर Orange | पीछे की तरफ कैमरा मॉड्यूल थोड़ा ऊँचा है, जो इसे अलग लुक देता है |

Display Features 

दोनों मोडेल की डिस्प्ले मै 6.78 inch की 8T LTPO OLED डिस्प्ले सामील किया है, जो हमे Punch Hole Design के साथ 1.4mm ultra-narrow Bezels प्रवाइड करती है | साथ ही हमे 1.5K (2800 × 1260 pixels) की रेसोल्यूशन ओर 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है जो काफी स्मूद तरीके से काम करती है |

iQOO Neo 10 And 10 Pro Display Features
iQOO Neo 10 series Specs

Battery Capacity

दमदार पावर के साथ Long Time Battery Capacity भी हमे फोन मै देखने मिलता है, किउकी 6,100mAh का बड़ा सा बैटरी दोनों मोडेल मै दिया है | फास्ट चार्ज करने के लिए 120 वाट की चार्जिंग सपोर्ट दिया है जो कुछ मिनट के भीतर फोन को पूरी चार्ज करने का समता देती है |

Connectivity

कानेक्टिविटी की बात करे तो दोनों फोन में 5G सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, NFC और इंफ्रारेड पोर्ट है जबकि USB टाइप-C पोर्ट से चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर होता है | स्टीरियो स्पीकर है, जो अच्छी आवाज देते है लेकिन 3.5mm हेडफोन जैक नहीं है | लोकेशन के लिए GPS और दूसरे सिस्टम है, जो Neo 10 Pro में थोड़े ज्यादा एडवांस है |

iQOO Neo 10 Series Software

Android की लेटेस्ट OriginOS 5 (Android 15) के साथ यै दोनों फोन रन करती है जो हमे कई Special Features जैसे High-performance Q2 chipset, gaming features , Dual speakers, in-Display fingerprint sensor, IR blaster and metal middle frame का सपोर्ट देता है |

iQOO Neo 10 series Launch Date and Price

चीन मै इस सीरीज को November 29, 2024 पर लॉन्च करने वाली है, जो इसबर हमे एक ओर नेक्स्ट लेवल का परफॉरमेंस के साथ कई बड़िया फीचर्स प्रदान करेगी | भारत की मार्केट पर इस iQOO Neo 10 series को मिड बजट के अंदर लॉन्च किया जाएगा जहा iQOO Neo 10 की प्राइस ₹35,000 से ओर iQOO Neo 10 Pro की कीमत लगभग ₹43,000 के आसपास देखने मिल सकता है |

Conclusion

iQOO Neo 10 सीरीज उन लोगों के लिए है, जो कम कीमत में दमदार फोन चाहते है | बड़ी स्क्रीन, तेज चार्जिंग, अच्छा कैमरा और मजबूत परफॉर्मेंस इसे खास बनाते हैं | भारत में इसके आने का इंतजार है और अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे है, तो इस सीरीज पर नजर रखें |

इसे भी पड़े:

सैमसंग को हराने नया Vivo S20 Series आया BOE Q10 OLED डिस्प्ले लेकर ₹37,000 की मिड बजट मै

Vivo Y300 5G launch date in India : 5,000mAh की बड़ी बैटरी ओर 12GB RAM दे रही 25 हजार के अंदर

Leave a Comment