Google Pixel 10 Series: नए फोन जो चुरा लेंगे आपका दिल!

Google Pixel 10 Series: गूगल अपने नए स्मार्टफोन Pixel 10 Series को लेकर चर्चा में है जो 2025 के अंत में लॉन्च हो सकता है | इसमें Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL जैसे मॉडल शामिल होंगे | हर मॉडल में कुछ खास बातें है जो आम लोगों को पसंद आ सकती है | चलिए, इन फीचर्स को आसान भाषा में समझते है कि ये फोन आपके लिए क्या लेकर आ रहे है |

Google Pixel 10 Series की शानदार स्क्रीन

Google Pixel 10 में 6.3 इंच की बड़ी और चमकदार OLED स्क्रीन मिलेगी जिसकी साइज 152.8 x 72 x 8.6 mm और वजन करीब 198 ग्राम है | स्क्रीन 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आएगी, जिससे वीडियो देखना और गेम खेलना मजेदार हो जाएगा | दूसरी तरफ, Pixel 10 Pro में भी यही स्क्रीन साइज है, लेकिन Pixel 10 Pro XL में 6.8 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलेगी | यह उन लोगों के लिए बढ़िया है जो बड़े डिस्प्ले पर फिल्में या गेम्स पसंद करते है |

Google Pixel 10 Series के कैमरा 

Pixel 10 Series का कैमरा सबसे बड़ा आकर्षण है | Pixel 10 में पीछे तीन कैमरे होंगे, 64 MP का मुख्य कैमरा, 48 MP का टेलीफोटो और 48 MP का अल्ट्रा-वाइड जिससे आप दूर की चीजें भी साफ फोटो में ले सकेंगे और ग्रुप फोटो भी शानदार आएंगी | सामने का कैमरा 10.5 MP का होगा, जो सेल्फी के लिए काफी अच्छा है | कुछ खबरों में 42 MP का भी जिक्र है, लेकिन यह अभी पक्का नहीं | प्रो मॉडल में भी यही कैमरा सेटअप हो सकता है, जो फोटो और वीडियो को और बेहतर बनाएगा |

Google Pixel 10 Series Camera
Google Pixel 10 Series Camera

Pixel 10 Series के प्रोसेसर 

तीनों फोन में Google का नया Tensor G5 चिप होगा जो TSMC की 3nm तकनीक से बनी है | आसान शब्दों में कहें तो यह फोन को तेज और स्मार्ट बनाएगी | Pixel 10 में 12 GB रैम और 128 GB या 256 GB स्टोरेज मिलेगा | वहीं, Pro और Pro XL में 16 GB रैम और 256 GB से लेकर 1 TB तक स्टोरेज होगा जिससे वीडियो और ऐप्स रख सकते है बिना फोन के धीमे होने की चिंता के |

बैटरी ओर नया सॉफ्टवेयर

Pixel 10 में 4700 mAh की बैटरी होगी जो दिनभर आराम से चलेगी | चार्जिंग 23W की होगी और वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी, जो नए Pixel Stand के साथ 30W तक जा सकती है | Pixel 10 Pro XL में शायद 5000 mAh की बैटरी हो, जो बड़े स्क्रीन के साथ भी लंबा साथ दे | यह सीरीज Android 16 के साथ आएगी, यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम फोन को स्मार्ट बनाएगा | इसमें कुछ खास फीचर्स होंगे जैसे बोलकर फोटो एडिट करना, स्केच से तस्वीर बनाना और भी कई मजेदार चीजें | फोन पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग के साथ आएगा |

Google Pixel 10 Series के कीमत 

Google Pixel 10 सीरीज की कीमत अभी आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं हुई है, क्योंकि यह फोन 2025 के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है | लेकिन लीक और पिछले मॉडल्स के आधार पर भारत में इनकी संभावित कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है | नीचे हर मॉडल की अनुमानित कीमत दी गई है जिसे आप पड़ सकते है |

Google Pixel 10 Series Price and launch date
Google Pixel 10 Series Price and launch date
  • Pixel 10 (Base Model): करीब 65,000 से 70,000 रुपये जो 12 GB रैम और 128 GB या 256 GB स्टोरेज के साथ आ सकता है |
  • Pixel 10 Pro: लगभग 1,10,000 से 1,20,000 रुपये जिसमे 16 GB रैम और 256 GB या 1 TB स्टोरेज मिल सकता है |
  • Pixel 10 Pro XL: लगभग 1,35,000 से 1,40,000 रुपये | इसमे 6.8 इंच स्क्रीन और 16 GB रैम के साथ 256 GB या 1 TB स्टोरेज का ऑप्शन दे सकता है |

ये कीमतें पिछले Pixel 9 सीरीज के दामों और नई तकनीक (जैसे Tensor G5 चिप) को ध्यान में रखकर अनुमानित है | असली कीमत लॉन्च के समय थोड़ी कम या ज्यादा हो सकती है | Pixel 9 की कीमत भारत में 79,999 रुपये से शुरू हुई थी, तो Pixel 10 में थोड़ी ज्यादा होने की संभव है | लॉन्च अगस्त या अक्टूबर 2025 में हो सकता है, तब तक सटीक जानकारी का इंतजार करना होगा |

इसे भी पड़े :

Vivo Y19e Launch Date and Price: 2025 का बेस्ट बजट स्मार्टफोन! कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Infinix Note 50X 5G Price: 50 MP कैमरा ओर 5100 mAh बैटरी के साथ कम कीमत में 5G का धमाल

OPPO F29 launch date in India: 30,000 रुपये मै लेकर आरही Dimensity 7300 प्रोसेसर

iQOO Z10 Series Price and Launch date: फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस, बजट से प्रीमियम तक सब कुछ!

Leave a Comment