OPPO F29 launch date in India: OPPO जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन OPPO F29 लॉन्च करने वाला है, और इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है | OPPO F29 launch date in India 20 मार्च 2025 को होने वाला है जिसकी अभी तक कंपनी ने आधिकारिक कीमत का ऐलान नहीं किया है | हलकी, खबरों के मुताबिक यह फोन 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच मिल सकता है | यह कीमत इसके बेस मॉडल (8GB रैम और 128GB स्टोरेज) के लिए होगी | अगर आप 256GB स्टोरेज वाला मॉडल लेते है, तो कीमत थोड़ी बढ़ सकती है |
OPPO F29 Design and Display
OPPO F29 का लुक काफी आकर्षक होने वाला है किउकी इसमें 6.7 इंच की बड़ी AMOLED स्क्रीन मिलेगी, जो हमे प्रीमियम अनुभब देगी | डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz ओर फोन का वजन करीब 180 ग्राम होगा जो 7.6mm पतला होने वाला है | इसका फ्रेम एल्यूमीनियम का बना है, जो इसे मजबूत और स्टाइलिश बनाता है | साथ ही, यह फोन पानी और धूल से बचाव के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा |
OPPO F29 Camera
OPPO F29 में पीछे की तरफ दो कैमरे होंगे | प्राइमेरी कैमरा 50MP का है, जो दिन और रात दोनों में शानदार फोटो खींचेगा | दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है, जो पोर्ट्रेट फोटो को खूबसूरत बनाएगा | सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा जबकि दोनों कैमरे से आप 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे | अगर आपको फोटोग्राफी और वीडियो बनाने का शौक है, तो यह फोन आपको निराश नहीं करेगा |

OPPO F29 Performance
इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर होगा, जो तेज और भरोसेमंद है | चाहे आप गेम खेलें या कई ऐप्स एक साथ चलाएं, यह फोन हैंग नहीं करेगा | इसमें 8GB रैम दी गई है, जो मल्टीटास्किंग के लिए काफी है जबकि स्टोरेज के दो ऑप्शन होंगे 128GB और 256GB | हालांकि, इसमें मेमोरी कार्ड लगाने की सुविधा नहीं होगी, तो आपको स्टोरेज पहले से चुनना पड़ेगा |
OPPO F29 Connectivity
OPPO F29 में 5G सपोर्ट होगा जिससे तेज इंटरनेट का मजा ले सकेंगे | इसमें Wi-Fi, Bluetooth 5.4 और GPS जैसे फीचर्स भी होंगे | हालांकि, NFC नहीं होगा तो कॉन्टैक्टलेस पेमेंट का ऑप्शन नहीं मिलेगा | फोन में इनफ्रारेड पोर्ट होगा, जिससे आप इसे रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते है | सिक्योरिटी के लिए स्क्रीन के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर होगा, जो तेजी से फोन अनलॉक करेगा |
OPPO F29 Battery & Charging
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6500mAh की बैटरी है | इतनी बड़ी बैटरी से आप पूरे दिन फोन इस्तेमाल कर सकते है, चाहे गेमिंग करें या वीडियो देखें | साथ ही, इसमें 85W फास्ट चार्जिंग मिलेगी, जिससे फोन बहुत जल्दी चार्ज हो जाएगा | यानी सुबह तैयार होते वक्त थोड़ी देर चार्ज करें, और दिनभर टेंशन फ्री रहे |

OPPO F29 Colours Option
यह फोन दो स्टाइलिश और ट्रेंडी रंग पर्पल और ग्लेशियल ब्लू मै आएगा | हलाकी, यह फोन 1.8 मीटर तक की ऊंचाई से गिरने पर भी टूटेगा नहीं किउकी यह MIL-STD-810H स्टैंडर्ड को भी पास करता है | Oppo F29 Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आएगा जो Oppo का अपना ColorOS 14 इंटरफेस के साथ देखने मिलेगा |
OPPO F29 Rivals
OPPO F29 के टक्कर मै हमे काफी सारे दमदार फोन जैसे Vivo T3 Pro, Realme GT 7 Pro, Samsung Galaxy A55, OnePlus Nord CE 4 और Motorola Edge 50 Pro देखने मिलता है | जहां OPPO F29 बैटरी और मजबूती में आगे है, वहीं Realme और OnePlus तेज प्रोसेसर और चार्जिंग में आगे है | आपकी पसंद इस बात पर निर्भर करेगी कि आपको बैटरी, परफॉर्मेंस या कैमरा में से क्या ज्यादा अच्छा चाहिए |
Conclusion
OPPO F29 एक ऐसा फोन है, जो कीमत के हिसाब से शानदार फीचर्स देता है | अगर आप 30,000 रुपये के बजट में नया फोन लेने की सोच रहे है, तो 20 मार्च को इसके लॉन्च का इंतेजार करे | यह फोन ना सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि आपके हर काम को आसान बनाएगा | लॉन्च के बाद इसकी असली कीमत की पक्की जानकारी मिलेगी, तो तब तक नजर बनाए रखे |
इसे भी पड़े :
iQOO Z10 Series Price and Launch date: फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस, बजट से प्रीमियम तक सब कुछ!
Vivo X200 Ultra: 2025 का सबसे ताकतवर फोन? जानिए कीमत, फीचर्स और कैमरा की डिटेल्स
Nubia Neo 3 GT 5G गेमर्स के लिए 30 हजार की बजट मै देगा दमदार परफॉरमेंस
Infinix GT 30 Pro 5G Price, Specs and Launch Date: गेमिंग और स्टाइल का नया सुपरस्टार!
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Santanu Roy है , मै एक कंटेन्ट राइटर हूँ | मै Today Bajar इस वेब साइट मै टेक , ऑटो ओर फाइनैन्स रिलेटेड कंटेन्ट लिखता हूँ | मेरे ब्लॉग लिखने का 3 साल से ज्यादा Experience है ओर मै उम्मीद करता हूँ के आपको हमारे ब्लॉग के इनफार्मेशन से अच्छा लगेगा | लेटेस्ट न्यूज के लिए हमारे साइट से जूरे रहे |