Realme P3 Pro की 6000mAh बिग बैटरी ओर 12 GB रैम ऑप्शन के साथ मिलेगा 25 फरवरी 2025 से बाजार में

Realme ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Realme P3 Pro लॉन्च किया है, जो 18 फरवरी 2025 को ग्लोबली मार्केट पर लॉन्च हुया है | ये फोन 25 फरवरी 2025 से बाजार में सेल स्टार्ट होगा | इसकी कीमत करीब 21,999 रुपये होगा जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल के लिए रखी गई है | बजट वालों के किए यह फोन दे रही है 6000mAh की बिग बैटरी के साथ 80 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट |

Realme P3 Pro Specs and Features

फोन में रियलमी UI 6.0 है, जो एंड्रॉयड 15 पर चलता है | जबकि कंपनी 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी | इसमें AI फीचर्स जैसे AI स्नैप मोड और AI इरेज 2.0 मिलेगा, जो फोटो को बेहतर बनाने मै मदद करती है | Realme P3 Pro साउंड को बेहतर करने के लिए डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी सामील करी है |

Feature Details
Colors Nebula Glow, Galaxy Purple, Saturn Brown
Display 6.83-inch OLED, 120 Hz
Processor Snapdragon 7s Gen 3
RAM 8 GB or 12 GB
Storage 128 GB or 256 GB
Camera 50 MP (Main) + 2 MP (Depth), 16 MP (Front)
Battery 6000 mAh, 80W charging
Weight 190-192 g
Water Resistance IP68/69
Software realme UI 6.0 (Android 15)

Realme P3 Pro Design

Realme P3 Pro का डिजाइन बहुत ही स्टाइलिश दिया गया है जो तीन अलग अलग रंगों में आता है Nebula Glow, Galaxy Purple ओर Saturn Brown | फोन की नेबुला ग्लो वाला मॉडल अंधेरे में चमकता है, जो इसे और भी खास बनाता है | फोन का वजन 190 से 192 ग्राम के बीच है, जो इसे हाथ में पकड़ने में आरामदायक बनाता है | इसका फ्रंट ग्लास कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i से बना है, जो स्क्रैच और टूटने से बचाता है | साथ ही, ये फोन IP68/69 वाटरप्रूफ भी है, यानी पानी और धूल से डरने की जरूरत नहीं |

Realme P3 Pro Camera

Realme P3 Pro फोन का कैमरा भी कमाल का है, इसके पीछे 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जो शानदार फोटो और वीडियो लेता है | यह फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) देता है, जिससे कम रोशनी में भी तस्वीरें साफ आती है | दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है, जो पोर्ट्रेट फोटो को बेहतर बनाता है | सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो दिन और रात दोनों में अच्छी तस्वीरें क्लिक ओर 4K तक विडिओ रिकॉर्ड कर सकते है |

Realme P3 Pro Camera
Realme P3 Pro Camera

Realme P3 Pro Battery

Realme P3 Pro में 6000mAh की बड़ी बैटरी सामील करी है, जो एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन आसानी से चलती है | ये 80 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे 24 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है | अच्छी बात यह है की चार्जर बॉक्स में ही मिलता है, और ये फोन रिवर्स चार्जिंग भी कर सकता है |

Realme P3 Pro Display

रेयलमे P3 Pro में 6.83 इंच की OLED स्क्रीन दी गई है, जो बहुत साफ और रंगीन तस्वीरें दिखाती है | स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2800 x 1272 पिक्सल है, जिससे हर चीज शार्प और क्लियर नजर आती है | ये फोन 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आती है, यानी गेम खेलते या स्क्रॉल करते वक्त सब कुछ स्मूथ लगेगा | स्क्रीन की ब्राइटनेस 1500 निट्स तक जा सकती है, तो धूप में भी आपको देखने में दिक्कत नहीं होगी |

Realme P3 Pro Display
Realme P3 Pro Display

Realme P3 Pro Performance

परफॉरमेंस के लिए फोन मई Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, जो तेज और बिना रुकावट के काम करता है | यह फोन 8 जीबी ओर 12 जीबी रैम के साथ आता है, और इसमें 14 जीबी तक वर्चुअल रैम भी जोड़ी जा सकती है | स्टोरेज के लिए 128 जीबी ओर 256 जीबी का ऑप्शन है, जिसमें आप ढेर सारी फोटो, वीडियो और ऐप्स रख सकते है | गेम खेलने वालों के लिए ये फोन खास है, क्योंकि इसमें कूलिंग सिस्टम भी है जो फोन को गर्म होने से बचाता है |

Connectivity and Sound

Realme P3 Pro कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3 और NFC देता है, जो इसे फ्यूचर-रेडी बनाता है | साउंड के लिए इसमे दो स्पीकर दी है, जो अच्छी आवाज देता है | फोन मै कॉल के लिए दो माइक है जो बाहर के शोर को कम करते है | हलाकी, फिंगरप्रिंट सेंसर स्क्रीन के अंदर है, जो तेजी से फोन को आनलॉक करता है |

Realme P3 Pro Performance
Realme P3 Pro Performance

Realme P3 Pro Vs Realme P2 Pro

Realme P3 Pro, Realme P2 Pro से बेहतर है, इसमें Snapdragon 7s Gen 3 (4nm) चिप और 6000 mAh बैटरी 80W चार्जिंग के साथ मिलता है, जबकि P2 Pro में Snapdragon 7s Gen 2 और 5200 mAh बैटरी 18W चार्जिंग के साथ मिलता है | लेकिन P3 Pro का 50 MP कैमरा, P2 Pro के 150 MP से कम है और अल्ट्रा-वाइड लेंस भी नहीं है | P3 Pro की 6.83 इंच OLED स्क्रीन 1500 निट्स तक जाती है, वहीं P2 Pro की 6.7 इंच स्क्रीन 2000 निट्स तक ब्राइट्निस देता है |

Realme P3 Pro Price and Launch Date India

Realme P3 Pro को भारत में 18 फरवरी 2025 को लॉन्च किया गया है ओर इसकी कीमत 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज का 23,999 रुपये से शुरू होती है | हलाकी, इसका 12 GB रैम + 256 GB वाला मॉडल 26,999 रुपये से मिलेगा जबकि कुछ बैंक कार्ड्स के साथ 2,000 रुपये की छूट भी मिलेगी | ये फोन 24 फरवरी 2025 से फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर सेल के लिए देखने मिलेगा |

Leave a Comment