Samsung Galaxy Z Fold 7 : 200 MP कैमरा ओर 4,400mAh की बैटरी के साथ मिलेगा ₹1,69,990 की प्राइस मै

Samsung Galaxy Z Fold 7 : इस बक्त की सबसे बड़ी खबर आरही है मशहूर कंपनी सैमसंग की तरफ से जिन्होंने अपना एक ओर नया फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 7 को रिपोर्ट के मुताबिक July 25, 2025 को रिलीज करने वाला है | सूत्रों के आधार पर बताया जा रहा है की इस फोन मै हमे पावरफूल Qualcomm Snapdragon 8 Elite for Galaxy (3 nm) प्रोसेसर के साथ 200 मेगापिक्सेलस की मैन कैमरा देखने मिलेगा | फोन की कीमत भारत मै अंदाजा लगा जा रही है की लगभग ₹1,69,990 के आसपास हो सकती है |

Samsung Galaxy Z Fold 7 की कैमरा फीचर्स क्या है 

कैमरा किंग माने जाने वाले सैमसंग की इस फोन मै 200 मेगापिक्सेलस की f/1.8 मैन कैमरा के साथ 12 मेगापिक्सेलस का f/2.2 ultrawide लेंस ओर 10 मेगापिक्सेलस की 3x zoom वाला टेलेफोटो लेंस हमे देखने मिलेगा | Samsung Galaxy Z Fold 7 की फ्रन्ट कैमरा मै हमे 10 मेगापिक्सेलस की दो कैमरा देखने मिलेगा जो शानदार सेल्फी खिचने के लिए होगा | हलाकी फोन की रेयर कैमरा हमे 8K@30fps मै दमदार विडिओ क्वालिटी देने वाला है |

Galaxy Z Fold 7 की डिस्प्ले के बरेमे जाने 

Samsung Galaxy Z Fold 7 की डिस्प्ले मै हमे दो दमदार डिस्प्ले देखने मिलता है एक 8 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले जो LTPO, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1968 x 2184 पीक्सेल्स का रेसोल्यूशन यूजर को प्रदान करेगा | जबकि फोन की डिस्प्ले के अंदर हमे 2,600 nits ब्राइट्निस देखने मिलेगा | इसी के साथ आगे का 6.5″ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मै 120Hz की रिफ्रेश रेट ओर 2520 x 1080 पिक्सेल का रेसोल्यूशन दिया जाएगा |

Samsung Galaxy Z Fold 7 display

बैटरी मै क्या देखने मिलेगा 

बात किया जाए बैटरी डिपार्ट्मन्ट की तो हमे सैमसंग गैलक्सी z फोल्ड 7 के अंदर 4,400 mAh की बड़ी बैटरी दिया जाएगा जो पूरी दिन तक फोन को चलाने के लिए मदद करेगी | जबकि बैटरी को फास्ट चार्ज करने के लिए 25W की wired, 15W की wireless ओर 4.5W reverse wireless चार्जिंग फीचर देखने मिलेगा जो एक शानदार ओर नेक्स्ट लेवल बैटरी लाइफ अपने ग्राहक को देने वाला है |

Samsung Galaxy Z Fold 7 की खास फीचर्स 

Samsung Galaxy Z Fold 7 यै फोन 158.4 x 143.1 x 4.2 mm (Unfolded) डाइमेंशन ओर 8.9 mm thick (Folded) के साथ देखने मिलेगा जो Advanced Armor Aluminum frame, Gorilla Glass Ceramic 2 (cover) ओर Gorilla Glass Victus 2 (rear) का सुरक्षा हमे प्रवाइड करेगी | इसी के साथ कलर मै यै फोन Blue Shadow, Silver Shadow, Jet Black ओर Mint कलर ऑप्शन देने वाली है |

Feature Specification
Main Display 8.0″ QXGA+ AMOLED 2X, 120Hz
Cover Display 6.5″ FHD+ AMOLED 2X, 120Hz
Processor Snapdragon 8 Elite for Galaxy (3nm)
RAM 12GB / 16GB
Storage 256GB / 512GB / 1TB (UFS 4.0)
Rear Camera 200MP (main) + 12MP (ultrawide) + 10MP (telephoto)
Front Cameras 10MP (cover) + 10MP (under-display)
Battery 4,400mAh, 25W wired, 15W wireless
OS Android 16 with One UI 8
Build IP48, Armor Frame, 215g
Special Features Galaxy AI, DeX, Wi-Fi 7, No S Pen support

गैलक्सी Z फोल्ड 7 की रैम, प्रोसेसर ओर स्टोरेज

सैमसंग की इस Galaxy Z Fold 7 मै परफॉरमेंस हमे एकदम नेक्स्ट लेवल की दिया जाएगा जिसमे इसबर 12GB (256GB/512GB) ओर 16GB (1TB) का रैम ओर स्टोरेज देखने मिलेगा | हलकी फोन की परफॉरमेंस को टॉप लेवल तक ले जाने के लिए पावरफूल Qualcomm Snapdragon 8 Elite for Galaxy (3 nm) चिपसेट मिलने वाला है जो Larger vapor chamber की कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा जिसके माध्यम से गेमिंग हो या फिर मल्टीटास्किंग सभी काम के लिए हमे दमदार ओर स्मूद इक्स्पिरीयन्स प्रदान करेगा |

Samsung Galaxy Z Fold 7 camera
Samsung Galaxy Z Fold 7 camera

Samsung Galaxy Z Fold 7 की सॉफ्टवेयर ओर AI फीचर्स 

बात किया जाए सॉफ्टवेयर की तो सैमसंग की सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड मै सबसे अच्छा माना जाता है | सैमसंग गैलक्सी Z फोल्ड 7 के भीतर Android 16 के साथ One UI 8 का सपोर्ट दिया जाएगा जिसमे कई बेहतरीन AI Features जैसे Gemini Live, Circle to Search, Photo Assist, Audio Eraser, KEEP21 ओर Knox Matrix की सपोर्ट हमे देखने मिलेगा | हलाकी सैमसंग ने इस फोन मै अपने यूजर को 7 years OS/security updates देने का बादा किया है जो एक लंबी समय तक अपने ग्राहक को फोन मै अपडेट देते रहेगा |

कानेक्टिविटी मै क्या देखने मिलेगा 

कानेक्टिविटी के मामले मै सैमसंग की इस फोन मै 5G (Sub6) के साथ Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, NFC, USB-C ओर Dual SIM (Nano + eSIM) का सपोर्ट देखने मिलेगा | हलाकी इसके अलाबा फोन मै इसबर Multi-Window (3 apps) का फीचर्स मिलेगा लेकिन S Pen support नहीं देखने मिलेगा | Samsung Galaxy Z Fold 7 की सिक्युरिटी के मामले मै हमे Post-quantum cryptography का सपोर्ट दिया जाएगा |

Samsung Galaxy Z Fold 7 की प्राइस क्या होगा 

Samsung Galaxy Z Fold 7 की कीमत भारत की बाजार मै करीब ₹1,69,990 से शुरू होने वाली है जबकि Pre-order July 9, 2025 से शुरू होने पर आपको बड़िया ऑफर देखने मिल सकता है | इसी के साथ अगर दूसरे देशों मै प्राइस की बात करे तो USA की प्राइस $1,999.99 (256GB/12GB RAM), UK की £1,799 से ओर Australia मै AU$2,899 से शुरू होने वाला है |

Leave a Comment